हम हिंदुस्तानी
यह हिन्द देश है हमारा
इसके सारे पाइक हम
अलग धर्म जाती हमारे
इसमें सारे समाईक हम
विलग विलग ढंग हमारे
मर्म हमारा एक है
दुनिया में सबसे निराला
देश हमारा अकेला है
कण में इसके पुराण भरा
अनादि काल से दृढ़ है
युगो युगो से पुनीत है यह
ईस्वरीय अवतार हुवे यहाँ
राम कृष्ण यहाँ जन्मे
खड़गे बिना बापू जीते
यह पुण्य भूमि है अलग
जहाँ है हम सारे निपजे
त्रि दिशाओ में समुद्र जुड़े
उत्तर में हिमालय खड़ा
त्रिभुज यह जमींन पर
नदियोंने दिया है आसरा
श्रुतु यहापर छह निराले
मधुरतम यहांकी हवा सुरीली
हर प्रान्त की भाषा निराली
पर लोग सब एक यहाँ
हिन्द के निवासी हम सारे
भक्ति प्यारके है प्यासे
यह हिन्द देश है हमारा
इसके सारे पाइक हम
अलग धर्म जाती हमारे
इसमें सारे समाईक हम
विलग विलग ढंग हमारे
मर्म हमारा एक है
दुनिया में सबसे निराला
देश हमारा अकेला है
कण में इसके पुराण भरा
अनादि काल से दृढ़ है
युगो युगो से पुनीत है यह
ईस्वरीय अवतार हुवे यहाँ
राम कृष्ण यहाँ जन्मे
खड़गे बिना बापू जीते
यह पुण्य भूमि है अलग
जहाँ है हम सारे निपजे
त्रि दिशाओ में समुद्र जुड़े
उत्तर में हिमालय खड़ा
त्रिभुज यह जमींन पर
नदियोंने दिया है आसरा
श्रुतु यहापर छह निराले
मधुरतम यहांकी हवा सुरीली
हर प्रान्त की भाषा निराली
पर लोग सब एक यहाँ
हिन्द के निवासी हम सारे
भक्ति प्यारके है प्यासे